ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Wednesday 24 July 2019

रतनपुर में हुआ एक बड़ा हादसा,स्कुल के बच्चो की जान जोखिम में , छज्जे का प्लास्टर गिरा छात्राओं पर दो छात्रा गंभीर रूप से घायल...

 रतनपुर में हुआ एक बड़ा हादसा,स्कुल के बच्चो की जान जोखिम में , छज्जे का प्लास्टर गिरा छात्राओं पर दो छात्रा गंभीर रूप से घायल...

रतनपुर :- 

रतनपुर स्थित सरकारी हाई स्कूल में अध्यनरत छात्राओं के ऊपर सर में गिरा प्लास्टर मंगलवार को यह हादसा  दोपहर 2बजे के करीब स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक से गिर गया। इस घटना में दो छात्रों को गंभीर चोट आयी एवं 7 लोगो को मामूली सी चोटे आयी । इनके उपचार के लिए रतनपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया। साथ ही साथ 2 छात्रों के गंभीर चोट कों देखते हुए उन दोनों को बिलासपुर
के सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। 


इन बच्चो को लेकर शिक्षा विभाग कितना गंभीर है। इस घटना के बाद पता चल ही गया। पुराने जर्जर भवन में बच्चो को पढ़ाई करनी पड़ती है, कभी भी कोई हादसा हो जाये इसका कोई परवाह तक नही किया जाता। छात्राओं को मजबूर हो कर पढ़ाई करनी पड़ती है। तेज आवाज आने पर सभी स्टाप भागते हुए मौके पर पहुँचे तो दो छात्रों के सर पर काफी गंभीर चोटें आई, साथ में कई छात्राओं भी घायल हो गए।
जिला शिक्षा अधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए स्कूल के प्राचार्य को नोटिस दे दिया ।नोटिस में स्कूल के छत गिरने का कारण पूछा।साथ ही चेतावनी भी दिया गया ।कारण के उचित न होने पर  कार्यवाही करने की नोटिस जारी गया।

इस घटना पर 6 बच्चे घायल हो गए । जिसमे 2 छात्राएं गंभीर रूप से घायल है। शिक्षा अधिकारी द्वारा स्कूल के प्राचार्य को नोटिस भी जारी किया गया।

No comments:

Post a Comment