छत्तीसगढ़ 24 टाइम्स न्यूज़ :-
स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन समर इंटर्नशिप मानव संसाधन विकास मंत्रालय , अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय द्वारा चलाया जा रहा है जिसमे राष्ट्रीय सेवा योजना डी.पी. विप्र महाविद्यालय द्वारा ग्राम- धूमा (सिलपहरी) में आज जनसम्पर्क किया गया जिसमें स्वच्छता के बारे में ग्रामीणों को बताया गया..
इस कार्यक्रम में सभी स्वयं सेवक एवं सेविका गांव के हर घर में जा जा कर लोगो को बताया गया कि अपने गली मोहल्ले को साफ़ रखे जिसे कोई बीमारी उत्पन्न न हो...
यह कार्यक्रम में डॉ.मनोज कुमार सिन्हा (समन्वयक) जी के नेतृत्व में कार्यक्रम किया जा है। जिसमे डॉ.अंजू शुक्ला (प्राचार्य),डॉ. एम .एस. तम्बोली, प्रो.रीना ताम्रकार,(कार्यक्रम अधिकारी महिला इकाई) प्रो. यूपेश कुमार (कार्यक्रम अधिकारी पुरुष इकाई) इन सभी द्वारा शुभकामनाएं दिए गए ।
जिसमे धनेश रजक ,राजेन्द्र ध्रुव द्वारा श्री किशोर पटेल ,(सरपंच धूमा )भुलाऊ धुरी सचिव ,महेंद्र पटेल,(पंच)से अनुमति लिया गया...
~स्वच्छता हर एक की पहली और प्राथमिक जिम्मेदारी होनी चाहिये। सभी को ये समझना चाहिये कि खाने और पानी की तरह ही स्वच्छता भी बेहद आवश्यक है। बल्कि, हमें स्वच्छता को खाने और पानी से ज्यादा प्राथमिकता देनी चाहिये। हम केवल तभी स्वस्थ रह सकते है जब हम सब कुछ बहुत सफाई और स्वास्थ्यकर तरीके से लें। बचपन सभी के जीवन का सबसे अच्छा समय होता है जिसके दौरान स्वच्छता की आदत में कुशल हो सकते है जैसे चलना, बोलना, दौड़ना, पढ़ना, खाना आदि अभिभावक के नियमित निगरानी और सतर्कता के साये में हो।
No comments:
Post a Comment