ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday 19 September 2019

डी. पी. विप्र महाविद्यालय में नवनियुक्त छात्र संध का गठन मनोनयन पद्धति के द्वारा किया गया:..

डी. पी. विप्र महाविद्यालय में नवनियुक्त छात्र संध का गठन मनोनयन पद्धति के द्वारा किया गया:-



बिलासपुर न्यूज़:-  डीपी विप्र महाविद्यालय में नवनियुक्त छात्र संघ का गठन मनोनयन पद्धति से किया गया जिसमें आशीर्वाद पैनल से अध्यक्ष आशुतोष नायक कक्षा एम एस सी अंतिम जूलॉजी , उपाध्यक्ष दीक्षा लहरें कक्षा एमए लोक प्रशासन, सचिव प्रिया मानिकपुरी और सह सचिव विनेश कुमार बीऐ सेकंड ईयर से बने।
  

    जिनका शपथ ग्रहण आज महाविद्यालय प्रांगण में प्राचार्या डॉक्टर अंजू शुक्ला जी, एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष श्री अविनाश सेठी जी, छात्रसंघ प्रभारी प्रोफेसर एमएस तंबोली सर, एम एल जसवाल सर, विवेक अंबालकर सर, किरण दुबे मैडम, तोसीमा मैडम,छात्र संघ सदस्य विकाश सिंह,उमेश साहू,चित्रकान्त,बलराम जयसवाल,अरूण नाथानी,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष मनीष मिश्रा, राहुल सिंह ,राज वर्मा आदि बड़ी संख्या में  छात्र-छात्राएं उपस्थिति रहे।





No comments:

Post a Comment