ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Monday 2 December 2019

"रक्तदान महादान" इस शब्द को डी.पी. विप्र महाविद्यालय के आशीर्वाद पैनल एवं रेड क्रॉस ने आज साबित कर दिखाया:-

"रक्तदान महादान" इस शब्द को डी.पी. विप्र महाविद्यालय के आशीर्वाद पैनल एवं रेड क्रॉस ने आज साबित कर दिखाया:-


बिलासपुर न्यूज़:- डी. पी.विप्र महाविद्यालय में  आशीर्वाद पैनल एवं रेड क्रॉस द्वारा 223 यूनिट ब्लड डोनेट किया गया । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी डी पी विप्र महाविद्यालय में आशीर्वाद पैनल एवं रेड क्रॉस द्वारा विशाल रक्तदान शिविर आयोजित किया गया ।

       जिसमें महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और 223 यूनिट ब्लड डोनेट किया जिसमें बिलासा ब्लड बैंक व सिम्स को दिया गया हीमोग्लोबिन की जांच 563 छात्र-छात्राओं ने कराई ।
     जिसमें मुख्य रूप से महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला मैडम, डॉ मनीष तिवारी सर, एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष अविनाश सेठी जी, एम. एस तंबोली सर, विवेक सर् , नितेश चाउबे सर्, सैलेंद्र तिवारी सर,का विशेष योगदान रहा ।

No comments:

Post a Comment