ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Saturday 21 March 2020

1 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में कैसे होंगे शामिल ? विश्वविद्यालय का हेल्प डेस्क कर सकता है मदद:-

1 अप्रैल को होने वाली परीक्षा में कैसे होंगे शामिल ? विश्वविद्यालय का हेल्प डेस्क कर सकता है मदद:-
बिलासपुर न्यूज़:- कोरोना वायरस के दृष्टिगत सभी विश्वविद्यालयों नें ३१ मार्च तक चलने वाली सभी परीक्षाओं पर रोक लगा दी. साथ ही साथ उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन पर भी रोक लगा दी गई. इधर प्रशासन ने भी जनहित में निर्णय लेते हुए आदेश पारित किया कि जितने भी हॉस्टल हैं वह खाली करवाए जाएँ. अब हॉस्टल भी खाली हो गए तथा छात्र छात्राएं भी अपने अपने घरों को रवाना हो गए. अब ऐसे हॉस्टल वाले छात्रों के लिए समस्या उत्त्पन्न हो गई है की ३१ मार्च तक वह हॉस्टल में वापस नहीं आ पाएंगे तथा कई ऐसे छात्र हैं जिनकी परीक्षा 1 अप्रेल को होनी है।
     ऐसे में उन छात्रों के लिए बड़ी मुसीबत हो चुकी है. अतः विश्विद्यालय प्रशासन को चाहिए की 15 अप्रैल तक की परीक्षाओं को स्थगित करे जिससे कि हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को किसी प्रकार की तकलीफ न हो और उनका साल बर्बाद न हो. इधर इस संबंध में जब हमने अटल विश्वविद्यालय से संपर्क किया तो उन्होंने बताया की छात्र छात्राओं की समस्याओं के निराकरण के लिए विश्वविद्यालय में एक हेल्प देश बनाया गया है ।

       जहां सोमवार से अधिकारी नियमित रूप से उपस्थित होंगे जहां छात्र छात्राएं परीक्षा संबंधी सभी समस्याओं का निराकरण हासिल कर सकते हैं वही दिक्कत होने पर वे परीक्षा नियंत्रक कुलसचिव और कुलपति से भी टेलीफोन पर संपर्क कर सकते हैं यह टेलीफोन नंबर उन्हें हेल्प डेस्क से हासिल होगा उम्मीद जताई जा रही है कि
      आगामी 27 या 28 मार्च को विश्वविद्यालय द्वारा सर्कुलर जारी कर स्थिति स्पष्ट की जाएगी की परीक्षाएं 1 अप्रैल से ही आरंभ होगी या फिर इनकी तिथि आगे बढ़ाई जाएगी जिससे कि उहापोह की स्थिति ना बने।विश्वविद्यालय से संबंधित सभी हॉस्टल खाली करा दिए गए हैं और परीक्षा भी 31 मार्च तक के लिए टाल दी गई है मुश्किल यह है कि जो छात्र 31 मार्च तक बाहर है वो 1 अप्रैल को लौट कर किस तरह से परीक्षा देंगे बताया जा रहा है कि संबंध में 27 या 28 मार्च को एक सर्कुलर जारी होगा जिससे स्थिति स्पष्ट होगी

No comments:

Post a Comment