ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Tuesday 23 June 2020

कोरोना कॉल में भी बच्चो की साहस भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई :-

कोरोना कॉल में भी बच्चो की साहस भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा निकाली गई :-


जांजगीर-चाम्पा न्यूज़:- कोरोना संकट में भी आज लखाली गांव में भगवान जगन्नाथ जी की रथयात्रा छोटे-छोटे बच्चों के द्वारा निकाला गया,बच्चे बड़े उत्साह के साथ अपने सायकिल में ही बना डाला भगवान जी की रथ ,फिर ग्राम में भ्रमण करते हुए निकल पड़े साथ ही लोगो को जगन्नाथ भगवान मौसी के घर जाते हुए भगवान जगन्नाथ, बहन सुभद्रा और भाई बलराम के साथ अपनी मौसी के घर जाते है,गुंडिचा मंदिर भगवान जगन्नाथ की मौसी का घर माना जाता है ,यहाँ भगवान 7 दिनों तक आराम करते है ,इसके बाद वापसी की यात्रा शुरू होती है। 
भगवान जगन्नाथ जी की रथ यात्रा - वीडियो क्लिप


बच्चों ने कोरोना संकट कॉल में भी अपना साहस से भगवान जी की रथयात्रा निकाल कर ग्राम के द्वार में जा जाकर भ्रमन किया गया साथ ही श्रद्धालु भगवान जगन्नाथ का पूरा अर्चना कर आशीर्वाद लिया।इस रथयात्रा में लोकेश चन्द्रा, पंकज चन्द्रा,कृष्णा चन्द्रा,गोपी चन्द्रा,उमंग चंद्रा,गिरिधर चन्द्रा,गोपाल चंद्रा,लाम्य चन्द्रा छोटे -छोटे बच्चों नें रथ यात्रा में अपनी सहभागिता निभाए ।



विज्ञापन:-




No comments:

Post a Comment