ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday 13 May 2021

PM Kisan Samman Nidhi:पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना का किसानों के खाता में आठवा किस्त 14 मई को ट्रांसफर किया जाएगा :-

PM Kisan Samman Nidhi:पी.एम. किसान सम्मान निधि योजना का किसानों के खाता में  आठवा किस्त 14 मई को ट्रांसफर किया जाएगा :-


न्यूज ब्यूरो:-पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) का पैसा जल्द किसानों के खाते में पहुंचने वाला है. पीएम किसान सम्मान निधि की आठवीं किस्त (PM Kisan 8th installment) के ट्रांसफर किए जाने की तारीख तय हो गई है. भारत सरकार के कृषि मंत्रालय के मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) 14 मई को सुबह 11 बजे किसानों से बातचीत करेंगे. इसके बाद PM Kisan Samman Nidhi की आठवीं किस्‍त जारी करेंगे. इस प्रोग्राम को https://pmindiawebcast.nic.in/ पर आप देख सकते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में पहले यह कहा गया था कि राज्य सरकारों ने Rft (Request For Transfer) Sign कर दिया है और केंद्र सरकार पहले ही Fto (Fund Transfer Order) जनरेट कर चुकी है. कई किसानों के खाते में Rft Signed by State For 8th Installment स्‍टेट्स दिख रहा है. अगर PM Kisan के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रखा है तो अपना स्टेटस PMkisan.gov.in पर चेक कर सकते हैं.

         

  


                PM Kisan samman nidhi yojana की आधिकारिक वेबसाइट PMkisan.gov.in पर लॉग इन कीजिए.
दाहिनी ओर 'Farmers Corner' मिलेगा.
'Farmers Corner' में 'Beneficiary List' का विकल्प मिलेगा.
'Beneficiary List' के विकल्प पर Clikck कीजिए.
इस पेज पर राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक को ड्रॉप डाउन लिस्ट में से चुनिए. गांव चुनिए.
अब 'Get Report' पर क्लिक कीजिए. अब इस योजना के लाभार्थियों की पूरी लिस्ट आ जाएगी.
यह लिस्ट अल्फाबेटिक ऑर्डर में होती है. यह लिस्ट कई पेज की होती है. इसमें नीचे से पेज बदलकर आप अपना नाम देख सकते हैं.
इसके साथ ही एक और तरीके से इस चीज की पुष्टि कर सकते हैं कि पीएम किसान की आठवीं किस्त (PM Kisan 8th Installment) आपको मिलेगी या नहीं।






              

No comments:

Post a Comment