ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Sunday, 6 October 2024

सक्ती के जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा को झूठे तरीके वीडियो बना कर फसाने का साजिश:-

सक्ती के जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा को झूठे तरीके वीडियो बना कर फसाने का साजिश:-


सक्ती जिला न्यूज:- सक्ती जिले के जनपद पंचायत जैजैपुर में पदस्थ बाबू वेंकटेश्वर वर्मा का चेक काटने के एवज में पैसा लेने का वीडियो सामने आया जिसकी पुष्टि अभी तक सही साबित नही हुआ जान बुच कर सी सी रोड के काम करवाने वाले ठेकेदार न गलत तरीके से वीडियो बना कर वर्मा बाबू को फसा दिया गया और वीडियो डिलीट करवाने के नाम से 5 लाख की राशि का मांग किया गया, जो  पांच पांच सो के तीन नोट दिया गया है वो वर्मा बाबू से कुछ समय पहले पैसा की जरूरत होने पर 7 हजार रूपए बिना किसी अतरिक्त शुल्क के साथ मदद के लिए मांगने पर दिया गया था जो की अपना पैसा की मांग कर रहा है, पहले ही वो कई बार अपना पैसा वापिस मांगने की कोसिस उनसे किया परंतु कुछ कुछ बहाना बोल कर धीरे धीरे देने को कह कर फसा दिया जाता था।


          इस वीडियो में पूर्व में कुछ कम पैसा दिया गया था इस बार पूरा देने के लिए बोला गया तो गलत तरीके से कितना परसेंट लेते हो बोल कर फसाने लगा,इस तरह उनके बातो को गलत तरीके से वीडियो बना लिया गया। वर्मा बाबू आज तक जनपद पंचायत में अच्छा काम करते चले आ रहे है और जनपद पंचायत जैजैपुर में एक जगह टीके हुए है, जिसके कारण लोगो को जलन की भावना उत्पन हो कर गलत तरीके से वीडियो बनाया गया इस विडियो में ये पुष्टि नहीं किया गया है कि किस कार्य के लिए पैसा मांगा गया है । जैजैपुर जनपद में हर प्रकार के नेता आते जाते है, वर्मा बाबू किसी से गलत तरीके के कोई गलत कार्य करते रहते तो बहुत पहले इनका जैजैपुर से ट्रांसफर किया जा चुका होता, इस तरह सरासर झूठ बोल के फसा दिया गया, साथ ही जनपद पंचायत सीईओ बिना बनयान या बिना पुष्टि किए वर्मा बाबू को सस्पेंड का ऑर्डर निकाल दिया गया जो वर्मा बाबू के साथ गलत हुआ


         यह घटना 26 सितंबर की है, गलत तरीके से वीडियो बना कर जनपद पंचायत सीईओ को दिखाया गया, साथ ही वर्मा बाबू को इस वीडियो को डिलीट करने का काफी समय तक देखता रहा  वर्मा बाबू के द्वारा किसी प्रकार के  उस ठेकेदार के मांग को पूरा नही किया गया तो ठेकेदार पत्रकारिता से जुड़ा हुआ है, साथ ही 3 अक्टूबर को पत्रकार संघ की वाट्स ग्रुप में गलत तरीके से बनाया गया विडियो शेयर किया गया है।


        इस प्रकार सभी चालबाज से बनाया गया विडियो पेपर में प्रकाशित करवाया गया।





No comments:

Post a Comment