ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Sunday 28 July 2019

मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशीप में एल्यूमिनी कमेटी एवं डी. पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक एवं वृक्षारोपण का आयोजन गया...

 मानव संसाधन विकास मंत्रालय दिल्ली द्वारा आयोजित स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशीप में एल्यूमिनी कमेटी एवं डी. पी. विप्र महाविद्यालय बिलासपुर  राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा स्वच्छता के प्रति ग्रामीणों को जागरूक एवं वृक्षारोपण का आयोजन  गया:-






बिलासपुर:- स्वच्छ भारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप में राष्ट्रीय सेवा योजना डी.पी. विप्र महाविद्यालय के छात्राओं एवं एलयूमिनी कमेटी के द्वारा ग्राम धूमा में  कार्यक्रम का आयोजन किया गया...




  • एल्यूमिनी कमेटी डीपी विप्र महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में आज ग्राम धूमा में ग्राम पंचायत भवन तथा विद्यालय परिसर में वृहद स्तर में वृक्षारोपण का आयोजन किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला मैम एल्यूमिनी कमेटी अध्यक्ष श्री अविनाश शेट्टी जी तथा राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ एमएस तंबोली सर, एनसीसी आफिसर डॉ आशीष शर्मा सर ,प्रोफेसर किरण दुबे मैम, एल्यूमिनी कमेटी से वीरेंद्र साहू जी ,आशुतोष शर्मा जी ,विकास सिंह जी, राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रो. यूपेश कुमार तथा वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक व्यास जी ,आशीष मिश्रा जी ,दिनेश पटेल जी ,मोहित साहू जी, धनेश रजक, राजेंद्र ध्रुव ,उमेश चंद्र ,परदेसी धुरी ,चंद्रलेखा धुरी ,पुष्प लता यादव ,पूजा, अकाश सोनी एवं विद्यालय के प्रधान पाठक यादव जी तथा समस्त कर्तव्यनिष्ठ स्वयंसेवक उपस्थित रहे |



विशेष:-
 स्वच्छभारत ग्रीष्म कालीन इंटर्नशिप में  50 धंटे का कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। यह कार्यक्रम 16 जुलाई से प्रारंभ है। इस कार्यक्रम में 12 छात्र-छात्राओं के द्वारा ग्राम धूमा में स्वच्छ भारत अभियान के तहत स्वच्छता के प्रति ग्राम के लोगो में जागरूक किया जा रहा है। एवं साथ ही आस- पास के वातावरण को स्वच्छ कैसे  करें उसका निराकरण भी किया जा रहा है। इन सभी के द्वारा जनजागरूकता रैली, एवं शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वाटर हावेस्टिंग का निर्माण , एवं ग्राम के आप- पास  के जगहों की सफाई तथा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है।

No comments:

Post a Comment