ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Monday 29 July 2019

होटल ईस्ट-पार्क बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्व. रोहिणी कुमार बाजपेयी जी की स्मृति में किया गया..

होटल ईस्ट-पार्क बिलासपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी व पूर्व विधायक स्व. रोहिणी कुमार बाजपेयी जी की स्मृति में किया गया:-




चंद्रकांती बाजपेयी एवं तखतपुर विधायक द्वारा रक्तदाता को स्मृति चिन्ह देते हुए
चंद्रकांती बाजपेयी एवं तखतपुर विधायक द्वारा रक्तदाता को स्मृति चिन्ह देते हुए



बिलासपुर:- अग्रसेन चौक होटल ईस्ट-पार्क में स्वन्त्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व विधायक स्व. पं. रोहिणी कुमार बाजपेयी की स्मृति में 9 वें विशाल रक्तदान का आयोजन किया गया, जिमसें यह रक्त थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चो के लिए दिया जाएगा।



इस शिविर में 80 यूनिट रक्त किए गए , शिविर का उद्घाटन बाजपेयी परिवार की वरिष्ठ चंद्रकांती बाजपेयी के द्वारा किया गया,रक्त दान शिविर लगातार 9 वर्षो से लगाया जा रहा है।
       इस रक्तदान को लेकर एक अलग सोच रखने वाले डॉ. विवेक बाजपेयी ने सर्वप्रथम इनके द्वारा इस शिविर में रक्तदान किया गया ,इनके बाद आएं रक्तदाता द्वारा रक्तदान किया गया। बाजपेयी जी के द्वारा बताया गया कि रक्तदान शिविर स्व.बाजपेयी जी की स्मृति में हर वर्ष यह शिविर किया जाता है। ताकि जरूरतमंद को सहायता मिल सकते। ईस्टपार्क में शिविर 10बजे से प्रारंभ  हो कर शाम 4 बजे तक यह रक्तदान शिविर लगाएं गए । इस शिविर में 80 यूनिट रक्तदाताओं के द्वारा रक्त दान किया गया।


       शिविर के अंत में चंद्रकांती बाजपेयी ने रक्तदाताओं को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राहुल बाजपेयी , ऋतुराज बाजपेयी , एवं जज़्बा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के सदस्य, एकता ब्लड बैंक की टीम,धिति फॉउंडेशन , खव्वाब इण्डिया फाउंडेशन के सदस्य शामिल थे।



विशेष:- हर साल में चार बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाता है। जिससे जरूरतमंद को अधिक से अधिक रक्त की सहायता मिल सकते। हर वर्ष इन शिविरों के माध्यम से 300 यूनिटों से अधिक रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया जाता है...



                                 विज्ञापन:-






No comments:

Post a Comment