बिलासपुर शहर में फिर एक बार सड़क के अंदर बने सिवरेज के वजह से धंस गया सड़क..
बिलासपुर शहर के तेलीपारा गोलबाजार रोड के पास काली मंदिर के आगे सड़क नीचे धंस गया जिससे लोगो को बरसात में सावधानियाँ बरकने की जरूरत है,अंडर ग्राउंड सिवरेज की वजह से पूरे शहरवासी तो परेशान है साथ ही साथ सड़क पर चलने वाले लोगो को भी खतरा रहता है।
अभी हाल में तेलीपारा में ही वही पास सिवरेज के लिए खुदाई किया गया था, किस प्रकार से कार्य किया जा रहा हसि वो शहर के लिए एक निंदा की बात है। बरसात में बारिश होने पर मिट्टी लगातार धंस रही है ,जससे यह सड़क धंस गया साथ ही सड़क में यातायात क्र रहे लोगो को चक्का होने के कारण बहुत समय तक इन्तज़ार करना पड़ा ।
लोगो द्वारा इसकी सुचना नगर निगम को दिया गया और कुछ समय में मरम्मत का कार्य पूर्ण किया गया,जिससे आने जाने वाले लोगो को परेशानियों बर्खने पड़े...
No comments:
Post a Comment