ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Wednesday, 7 August 2019

विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलासपुर के द्वारा RSS कार्यालय में जिले की बैठक रखी गई ..


बिलासपुर :- विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल बिलासपुर छत्तीसगढ़ के द्वारा rss कार्यलय  में जिले की बड़ी बैठक आहूत की गई थी , इस जिला बैठक का मुख्य उद्देश्य जिला समिति दायित्वों की घोषणा करना एवं 6 माह के कार्य योजना के विषय में विचार करना था ,जिला बैठक में प्रान्त मंत्री श्री विभूति भूषण पांडे जी, सह मंत्री श्री मंजीत पवार जी, प्रान्त से आदरणीय कमलेश जी की उपस्थिति में जिला टीम की घोषणा की गई निष्ठा पूर्वक कार्य करने वाले जुझारू कार्यकर्ताओं को विश्व हिंदू परिषद बजरंगदल जिला बिलासपुर समिति के लिए मनोनीत किया गया जिसमें अध्यक्ष श्री उमेश चंद्र दुबे जी, उपाध्यक्ष संदीप गुप्ता जी, उपाध्यक्ष जीवन मिश्रा जी, जिला मंत्री राजू शर्मा जी ,सह विकास शर्मा जी एवं दीपेश पटेल जी ,बिलासपुर बजरंगदल के जिला संयोजक के रूप श्री ठा. दीपक सिंह जी, सहसंयोजक विकाश राव और सूरज दुबे जी
जिला कोषाध्यक्ष बृजलाल सोनी जी,कोषाध्यक्ष सत्या गुप्ता जी  ,जिला सत्संग प्रमुख प्रमोद कश्यप जी ,सह विकास पांडे जी एवं लोकेश कौशिक जी ,जिला मठ मंदिर प्रमुख जागेश्वर अवस्थी जी, सह रजनीकांत शर्मा। 
धर्म प्रचार प्रसार प्रमुख अखिल शुक्ला जी, धर्माचार्य प्रमुख चंद्रकांत सेन्डे जी, सेवा प्रमुख नीलेश राव जी , सह चंद्र कांत साहू जी, जनमजेय राठौड़ जी, सामाजिक समरसता प्रमुख ओम नवरत्न जी एवं आशीष महरोलिया जी, जिला गौ सेवा प्रमुख पवन निर्मलकर जी, सह नरेंद्रराणा एवं विजेंद्र गोरखपुर जी।

 ज़िला गौरक्षा प्रमुख मयंक शुक्ला जी,सह आकाश रात्रे जी एवं पंकज अवस्थी जी, जिला सुरक्षा प्रमुख करण सिंह ,सह अंकित गुप्ता जी एवं अवधेश सिंह जी, अखाड़ा प्रमुख रोहन गोयल जी,सह प्रमोद यादव जी एवं सूरज कश्यप जी, जिला विद्यार्थी प्रमुख शिवराज साहू जी एवं राज मिश्रा जी, जिला सप्ताहिक मिलन प्रमुख तुसार चंद्राकर जी, जिला सह साप्ताहिक मिलन प्रमुख शिवम अवस्थी एवं अवधेश राजपूत जी।
      माननीय सदस्यों के द्वारा सर्वसम्मति से जिला कार्य को आगे ले जाने के लिए प्रान्त पदाधिकारियों के द्वारा मनोनीत किया गया जिला बैठक में 6 महीने की कार्य योजना पर चर्चा के अवसर पर श्री बजरंग दल संयोजक दीपक सिंह जी ने कहा धर्मपरिवर्तन के विषय पर गम्भीरता से कार्ययोजना बनाकर हिन्दू समाज प्रमुखों के समक्ष रखे एवम बिलासपुर जिले के हर गांव तक ग्राम समितियों का निर्माण करें जिसमें जिला के नव मनोनीत सदस्य गण अपना अपना योगदान दे ।

 पोस्टर:-


_______________________________________________


विज्ञापन:-




















No comments:

Post a Comment