नगर निगम बिलासपुर व राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वाटर हार्वेस्टिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम डी. पी. विप्र महाविद्यालय में आयोजित किया गया ...
बिलासपुर:- डी.पी . विप्र महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना व नगर निगम बिलासपुर के द्वारा सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एवं वाटर हार्वेस्टिंग का प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न किया गया। इस कार्यक्रम में नगर निगम बिलासपुर के डिप्टी कमिश्नर और स्मार्ट सिटी के डीन खजांची कुमार जी के द्वारा प्रशिक्षण में उपस्थित छात्र-छात्राओं को अपने आस -पास के जगह को साफ़ रखने और स्वच्छता के प्रति जागरूक रहने और बिलासपुर को स्मार्ट सिटी बनाने में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक और अन्य छात्रों को प्रशिक्षण दिया गया।
बिलासपुर के जल स्तर को उच्च स्तर करनें के लिए वाटर हार्वेस्टिंग कैसे बनाएं ये बनाया गया। एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अंजू शुक्ला मैडम द्वारा आस- पास के वातावरण को कैसे सुरक्षित रखे और गिला कचरा, सूखा कचरा एवं अस्वीकार्य कचरा को अलग- अलग जगहों में निवारण करने का उपयोग बताया गया। साथ ही डॉ. एम. एस. तंबोली सर जी के द्वारा बजार में उपयोग हो रहे पॉलीथिन को उपयोग न करने की सलाह दी जिससे पर्यावरण को भारी मात्रा में प्रदूषित करता है ,और इसको निवारण करने का उपयोग भी बताया गया। इस प्रशिक्षण का संचालन डॉ. एम. एस. तंबोली जी ने किया एवं आभार प्रदर्शन राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. युपेश कुमार जी ने किया।
इस प्रशिक्षण को सफल बनाने के लिए प्रो. किरण दुबे,छात्रसंघ आशीर्वाद पैनल से विकास सिंह जी, बलराम जायसवाल जी, बृजेश बोले जी ,दुर्गेश वर्मा, उमेश साहू अरुण नथानी, मनीष मिश्रा, समर्थ मिरानी,राज वर्मा व राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक अखिलेश साहू, नितेश पटेल, लोकेश्वर ,रानू लता दिनकर ,नंदिनी शर्मा, उमेश चंद्रा सहित महाविद्यालय के छात्र -छात्राएं अधिक संख्या में उपस्थित थे।
स्वच्छता पोस्टर :-
________________________________________________
No comments:
Post a Comment