विश्व आदिवासी दिवस नृत्य करते हुए उत्साह - पूर्वक रैली निकाली गई...
बिलासपुर:- बिलासपुर में 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया । आदिवासी समाज द्वारा जरहाभाठा से सरकंडा जोरापारा तक भव्य रैली निकाली गई। रैली में लोग पारम्परिक गीतों के साथ अपना वेष-भुषा में लोग नजर आए। एवं आदिवासी समाज साथ मिलकर रैली में अपने वेषभूसा के साथ नृत्य कर रैली की शोभा बढ़ाया गया। रैली के साथ -साथ झांकी भी निकली गयी। जिसमें आदिवासी समाज की परम्परा और संस्कृति को दर्शाता है,इस रैली में काफी संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए...
__________________________________________________
विज्ञापन:-
No comments:
Post a Comment