ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday 29 August 2019

डी .पी. विप्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्र - छात्राओं को "फिट इण्डिया मूवमेंट" लाइव प्रसारण व छात्र-छात्राओं को फिट रहने के लिए शपथ भी दिलाया..

डी .पी. विप्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्र - छात्राओं को "फिट इण्डिया मूवमेंट" लाइव प्रसारण व छात्र-छात्राओं को फिट रहने के लिए शपथ भी दिलाया:-




बिलासपुर:- बिलासपुर:- डी. पी. विप्र महाविद्यालय में आज 29 अगस्त को प्रधानमंत्री महोदय द्वारा सम्पूर्ण भारत मे छात्र - छात्राओं को "फिट इण्डिया मूवमेंट" के माध्यम से लाइव प्रसारण किया गया साथ ही छात्र -छात्राओं को फिट रहने के लिए माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा टिप्स दिया गया। इसी कड़ी में डी.पी. विप्र महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा छात्र छात्राओं को प्रोजेक्टर के माध्यम से लाईव कार्यक्रम दिखाया गया ।  



   महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. अंजू शुक्ल,डॉ. एम. एस. तम्बोली, कार्यक्रम अधिकारी -प्रो. रीना ताम्रकार ,कार्यक्रम अधिकारी- प्रो. यूपेश कुमार के द्वारा छात्र छात्राओं को फिट रहने के लिए शपथ दिलाया गया एवं  फिट रहने के लिए बहुत सारे टिप्स बतलाये गए ।
     इस फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम के दौरान स्वयंसेवक-सेविका शारदा श्रीवास,धनेश रजक, रानुलता,नंदनी,राजेन्द्र,आकाश,साकेत,उमेशकुमार,परदेशी,अजय,पूजारजक,रीनायादव,अंजली,योगिता,पुष्पलता,छायानिषाद,अंकित,शक्ति पाण्डेय,अमित श्रीवास,अखिलेशसाहू,संध्या,रविना,निकिता,पूजानेटी,चंद्ररेखा,आकृति,मोइनखान,देवेंद्रसाहू,प्रतिभा,दिलचंद,निखिल,हेमराज,तरुण वर्मा साथ ही साथ सभी नए प्रवेश लिए हुए छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थें।
         

विशेष:- राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक-सेविका के द्वारा विश्व खेल दिवस के उपलक्ष्य में महाविद्यालय के प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया एवं हर एक खास दिवस पर वृक्षारोपण करनें का निश्चय किया..


No comments:

Post a Comment