महिला आरक्षक ने फाँसी लगाकर की आत्महत्या:-
जांजगीर-चाम्पा:- सारागांव थाना में पदस्थ एक महिला आरक्षक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने किराये के मकान में फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर ली मामले की सूचना सारागांव थाना में मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुचकर मार्ग कायम कर मामले की जाँच में जुटी हुई है। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2:30 बजे की है। फिलहाल पलिस शव को अपने कब्जे ले पोस्टमार्टम के लिये बम्हनीडीह सीएचसी भेज दिया है।
छत्तीसगढ़ 24टाइम्स न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
छत्तीसगढ़ 24टाइम्स न्यूज़ के व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें...
सारागांव टीआई चुन्नू तिग्गा के ने अनुसार रानू ध्रुवे पति शनि जोशी उम्र26 पति पत्नी दोनों सारागांव थाना में आरक्षक के पद पर पदस्थ है। उनके दो बेटे है जो एक 4 साल और दूसरा 18 माह पूरे परिवार के साथ मे उन लोग सारागांव के ही वार्ड 7 तिवारी बाड़ा मोहल्ले में किराए के माकन में रहते है। रोज की तरहा मंगलवार को महिला आरक्षक रानू ध्रुवे ड्यूटी गई थी करीब12 बजे थाना से ड्यूटी कर वापस घर चली आई। उस समय घर मे एक 18 महीने का बच्चा दुष्यन्त घर मे था। दूसरा स्कूल गया हुआ था। 2:30 बजे जब उनके पति शनि जोशी घर पहुंचा तो देखा कि घर का दरवाजा अंदर से लॉक था। अभी बहुत बार आवाज दिया पर कोई नही सुना तो फिर वह पीछे के दरवाजे से जाकर के देखा तो उसकी पत्नी रानू फाँसी में लटके हुए मिली मामले की सूचना थाना में दिया गया। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेकर मार्ग कायम कर जांच में जुटी हुई है खुदकुशी का कारण पता नही चला है फिलहाल पुJलिस शव को पोस्टमार्टम के लिये बम्हनीडीह सीएचसी रवाना कर दिया है।
विज्ञापन:-
विज्ञापन:-
No comments:
Post a Comment