ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Friday 13 September 2019

SSC CHSL 2019 tier -1 Result declared...

SSC CHSL 2019 tier -1 Result declared...



Ssc Chsl tier-1 result:- कर्मचारी चयन आयोग SSC CHSL 2019 पेपर नंबर 1 (टीयर-१) परीक्षा का रिजल्ट गुरुवार रात करीब  8 बजे  रिजल्ट घोषित कर दिया। एसएससी ने ssc.nic.in पर Tier-I में पास होने वाले उम्मीदवारों के नाम व रोल नंबर जारी कर दिए हैं। अब इन उम्मीदवारों को डिस्क्रिप्टिव पेपर Tier-II में बैठना होगा जो कि 29 सितंबर को आयोजित होगा।
      इसके एडमिट कार्ड पेपर डेट से 7 दिन पहले जारी होंगे। SSC CHSL 2019 की टीयर 1 परीक्षा का आयोजन 1 जुलाई 2019 से 11 जुलाई 2019 तक लगातार 9 दिन तक किया गया था।
   Questions पेपर के साथ फाइनल आंसर-की 13 सितंबर को जारी होगी। ये 12 अक्टूबर तक उपलब्ध रहेगी। इसके अलावा पास व फेल उम्मीदवारों के मार्क्स भी 13 सितंबर को जारी होंगे। उम्मीदवार 12 अक्टूबर तक अपना रजिस्ट्रेशन नंबर डालकर अपने मार्क्स चेक कर सकेंगे।
Tier-1 में सफल होने वाले आवेदकों को Tier- 2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। और tier- 2 परीक्षा में सफल होने के बाद आवेदकों को tier-3 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

रिजल्ट इस लिंक के माध्यम से देख सकते है...
-लिंक में जाए
- CHSL पर क्लिक करें।
- जिस पद के लिए आपने एग्जाम दिया है उसके सामने दी गई PDF फाइल खोलें और अपना नाम व रोल नंबर चेक करें।
एसएससी सीएचएसएल tier-2 परीक्षा
ये 100 नंबर का होगा और ये पेन पेपर मोड में होगा, न कि ऑनलाइन। इसमें सफल होने वाले आवेदकों को स्किल टेस्ट/टाइपिंग टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। यह क्वालिफाइंग परीक्षा होगी। इसमें क्वालिफाई करने के बाद मेरिट लिस्ट जारी होगी। tier- 2 परीक्षा पास करने के लिए आवेदकों को न्यूनतम 33 फीसदी अंक लाने होंगे।

No comments:

Post a Comment