ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday 21 November 2019

अपने प्रतिभा को उभारना है जीवन का सार्थकता है- श्री शैलेश पांडे जी..

अपने प्रतिभा को उभारना है जीवन का सार्थकता है- श्री शैलेश पांडे जी:-



बिलासपुर न्यूज़:- स्थानी डीपी विप्र महाविद्यालय के 50वीं वर्षगांठ के अवसर पर श्री दिवशी साइनेक्स मिलेनियम का आयोजन विज्ञान संकाय वाणिज्य संकाय एवं कला संकाय द्वारा किया गया कार्यक्रम का प्रभार मां के चरणों में पूजा अर्चना एवं अतिथियों के सम्मान में स्वागत नृत्य एनएसएस छात्राओं द्वारा किया गया l महाविद्यालय में ईश्वर शायनिक्स मिलेनियम का आयोजन अंतर महाविद्यालय स्तर पर किया जा रहा है जिसमें विभिन्न महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा लगभग 600 मॉडल बनाए गए और 26100 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ।
     अपने उद्बोधन मैं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शैलेश पांडे जी ने कहा कि विद्यार्थियों के अंदर जो प्रतिभाएं हैं उन प्रतिभाओं को उभारने में ही जीवन की सार्थकता है उन्होंने महाविद्यालय को ₹1000000 देने की घोषणा की कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री विकास उपाध्याय ने साइन एक्स मिलेनियम के मॉडल का अवलोकन कर उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि विद्यार्थियों में ऊर्जा क्षमता की कमी नहीं है इन्हीं क्षमताओं को ध्यान में रखकर उन्हें हमेशा अग्रसर रहना चाहिए विशिष्ट अतिथि के रुप में प्रशासन समिति अध्यक्ष श्री अनुवाद अनुराग शुक्ला जी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को इस शायनिक्स मिलेनियम की शुभकामनाएं देते हुए सफलता की कामना की महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर श्रीमती अंजू शुक्ला ने विद्यार्थियों को रीड की हड्डी माना है।

      जो हमेशा बौद्धिक एवं शैक्षणिक स्तर पर महाविद्यालय के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देते रहे हैं विज्ञान मेला विद्यार्थियों के परिश्रम का ही परिणाम है एलुमनी कमेटी के अध्यक्ष एवं आशीर्वाद पैनल के संयोजक श्री अविनाश सेठी ने विद्यार्थियों को अपने अनुभव को रेखांकित करते हुए छात्रों की मूलभूत समस्याओं का उल्लेख एवं उनके समाधान के बारे में प्रशासन समिति से ध्यानकर्षण की बात कही कार्यक्रम का सफल संचालन डॉक्टर एम एस तंबोली जी एवं कृतज्ञता ज्ञापन छात्रसंघ अध्यक्ष आशुतोष नायक ने किया ।
          इस अवसर पर डॉक्टर एम एस जसवाल डॉक्टर विवेक अंबालकर डॉ मनीष तिवारी प्रोफेसर विश्वास विक्टर जी प्रोफेसर रिचा हांडा जी प्रोफेसर किरण दुबे जी प्रोफेसर रूपेश कुमार जी महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक गण एवं एलुमनी से श्री वीरेंद्र साहू जी,श्री जीतू ठाकुर जी,श्री गोविंद सेठी जी,श्री सेवा केंद्र जी,श्री आशीष चतुर्वेदी जी,श्री चित्र का निर्वाह,श्री परिवेश दीवान,श्री विकास सिंह जी,श्री उमेश साहू ,श्री बृजेश बोले ,श्री बलराम जयसवाल,श्री हिमेश साहू ,अरुण नथानी जी,श्री मनोज मिश्रा,श्री मनीष मिश्रा,


              श्री राज वर्मा,श्री अमिताभ वैष्णव,श्रीलक्ष्मी रानी,श्री सुरेंद्र अहिरवार,श्री सचिन सूर्या,सृजन सूर्या,श्री नीरज गोस्वामी, श्री प्रवीण देवांगन,श्री हजूर तिवारी एवं एनसीसी एनएसएस एवं छात्र संघ के समस्त छात्र छात्राओं का विशेष सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment