ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Saturday, 4 April 2020

छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालय में छात्र संगठन जोगी बिलासपुर जिलाअध्यक्ष विकास सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को जनरल प्रमोशन की मांग की गई:-

छत्तीसगढ़ के सभी महाविद्यालय में छात्र संगठन जोगी  बिलासपुर जिलाअध्यक्ष विकास सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री को जनरल प्रमोशन की मांग की गई:-


बिलासपुर न्यूज़:- छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के बिलासपुर जिला अध्यक्ष विकास सिंह के द्वारा  माननीय मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी से  छत्तीसगढ़ के शासकीय एवं निजी महाविद्यालयों में अध्ययनरत लाखों छात्र-छात्राओं को कोरोना महामारी की वजह से जारी लॉग डाउन के फलस्वरूप अगली कक्षा में जनरल प्रमोशन के लिए मांग की गई।


       करुणा महामारी पूरे विश्व के साथ-साथ भारत में भी बहुत तेजी से अपने पैर पसार रही है और छत्तीसगढ़ भी इससे अछूता नहीं रहा है ऐसे में जहां इसके रोकथाम के लिए एकमात्र उपाय सामाजिक दूरी को ही कारगर माना गया है जिसके फलस्वरूप देशव्यापी लॉक डाउन जारी है और इसी के तहत छत्तीसगढ़ में भी मार्च से ही महाविद्यालय को बंद कर दिया गया है जो कि अत्यंत आवश्यक भी है ।

         ऐसे में छत्तीसगढ़ उच्च शिक्षा विभाग द्वारा जारी शैक्षणिक कैलेंडर सत्र 2019-20 के तहत मुख्य परीक्षाओं के लिए तय समय भी निकला जा रहा है और यह स्थिति कब तक सामान्य होगी यह कहना भी कठिन प्रतीत हो रहा है इन परिस्थितियों में प्रदेश के महाविद्यालयों में अध्ययनरत लाखों छात्र-छात्राओं को अपने शैक्षणिक भविष्य को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही है 
      ये सभी परिस्थितियों को देखते हुए छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी मुख्य मंत्री से तीन बिंदु में मांग किया गया । जिस पर तत्काल निर्णय लेने की मांग की:-

1. परीक्षाएं सिर्फ स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के लिए आयोजित हो

2. स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को अगली कक्षाओं में "जनरल प्रमोशन" द्वारा प्रवेश दिया जाए

3. उपरोक्त प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के छात्र छात्राओं को "जनरल प्रमोशन" में दिए गए अंकों का आधार उनके द्वारा पूर्व में दी गई दो मुख्य परीक्षा या बोर्ड परीक्षा हो ..




1 comment:

  1. छत्तीसगढ़ छात्र संगठन जोगी के बिलासपुर अध्यक्ष मान्यवर विकाश सिंह जी मैं भूपेंद्र कुमार पटेल आपकी इस बात पर अपना सहमति प्रदान करता हु की आप जिस जनरल प्रमोशन की बात कर रहे है सत्य और निष्ठावान है स्नातक एवं स्नातकोत्तर प्रथम वर्ष, द्वितीय वर्ष के सभी छात्र छात्राओं को अगली कक्षाओं में "जनरल प्रमोशन" द्वारा प्रवेश दिया जाए इस बात पर मैं सहमत हूं लेकिन फिर भी मैं आपसे परीक्षाएं सिर्फ स्नातक एवं स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष के लिए आयोजित करने वाली इस बात का अवेलना करता हु की ये गलत है अगर आपको या हमे जनरल प्रमोशन चाहिए । सभी विद्यार्थियों को पास आउट किया जाए । धन्यावाद ।। अगर मैन कुछ गलत या आप अपसब्द कहा हो तो मुझे माफ़ करे ।।।

    ReplyDelete