ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Tuesday 2 June 2020

रेगुलर छात्रों के साथ प्राईवेट छात्रों को भी मिले जनरल प्रमोशन:-

रेगुलर छात्रों के साथ प्राईवेट छात्रों को भी मिले जनरल प्रमोशन:- (राज वर्मा)

बिलासपुर न्यूज़:-डीपी विप्र महाविद्यालय (आशीर्वाद पैनल) के छात्र राज वर्मा ने रेगुलर प्रथम एवं द्वितीय वर्ष के छात्रों को दिये गये जनरल प्रमोशन के लिए छत्तीसगढ़ शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग का अपने ट्वीटर अकाउंट के माध्यम से आभार व्यक्त किया।

  
      इसके साथ ही उन्होंने प्राईवेट छात्र-छात्राओं की ओर ध्यान खिचते हुए कहा है कि प्राईवेट छात्र छात्राओं को भी इस महामारी के दौरान छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए जनरल प्रमोशन दे।
    साथ में उन्होंने छत्तीसगढ़ शासन एवं उच्च शिक्षा विभाग पर विश्वास जताते हुए छात्रहित में फैसला लेने की बात कही।

विज्ञापन:-



1 comment:

  1. Private aur supply k students ko Corona virus nhi hoga kya mahoday Jo inko pass nhi Kr rhe ho

    ReplyDelete