ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Sunday 7 June 2020

*नेहरू युवा केन्द्र संगठन व दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन यूथ क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर किया गया एनर्जी पाउडर एवं कोविड 19 से बचाव संबंधित पोस्टर का वितरण:-

नेहरू युवा केन्द्र संगठन व दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन यूथ क्लब के द्वारा विभिन्न जगहों पर किया गया एनर्जी पाउडर एवं  कोविड 19 से बचाव संबंधित पोस्टर का वितरण:-


बिलासपुर:- नेहरू युवा केन्द्र संगठन एवं दीनबंधु हेल्प फाउंडेशन के सयुंक्त सहयोग के माध्यम से अनेक जागरूकता पहल का आयोजन वैश्विक महामारी कोरोना के बचाव को लेकर आयोजित किया गया , इस बार फिर दोनों के अहम योगदान से स्वास्थ्य संबंधित जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे स्वयं सेवकों द्वारा विभिन्न जगहों पर गर्मी से बचाव हेतु एनर्जी पाउडर तथा कोविड19 से बचाव हेतु साबुन व जागरूकता संबंधित पोस्टर का वितरण किया गया व लोगों को स्वच्छता बनाये रखने हेतु लगातार प्रेरित भी किये।

       इस कड़ी में हनुमान बस्ती व उसलापुर में जरूरतमंदो को एनर्जी पाउडर जिसमे ज़िंक युक्त पाउडर, इलेक्ट्रॉल, ओ.आर.एस. पाउडर ,साबून व पोस्टर का वितरण दोपहर में किया गया,इसके पश्चात अटल आवास नेचर सिटी में जरूरतमन्दो को भी समान वितरित किये गए। कोरोना से जागरुक रहने की सलाह, सामान्य दूरी बनाए रखने, बच्चों व बुजुर्गों को भी इस बीमारी से जागरूक रहने हेतु अवगत कराया गया।

      इसके साथ ही इलेक्ट्रॉल ओ.आर.एस. व पोस्टर सिविल लाइन थाना और सिटी कोतवाली थाना पुलिस प्रभारी को सौंपा गया इस पूरे कार्यक्रम में लगभग 1200 सौ पाउडर के सचेट्स, 1000 पोस्टर ,50 हेंडकेयर साबुन का वितरण किया गया । और इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरु युवा केन्द्र संगठन बिलासपुर के जिला युवा समन्वयक श्री राहुल सैनी जी, मनोज जी, दुर्गेश साहू, नरेंद्र गोस्वामी जी, दीनदयाल साहू, नितेश मोहले, नुशरत शेख, अविनाश विश्वकर्मा मौजूद रहे।





No comments:

Post a Comment