ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday 16 July 2020

अपोलो प्रबन्धक के खिलाफ डी. पी. विप्र महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना :-

अपोलो प्रबन्धक के खिलाफ डी. पी. विप्र महाविद्यालय के छात्रों ने दिया धरना :-

बिलासपुर न्यूज़:- डीपी विप्र कॉलेज की पूर्व छात्रा निशा सिंह की संदेहास्पद मौत के मामले को लेकर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने जिला प्रशासन को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। डीपी विप्र महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बुधवार को कलेक्ट्रेट परिसर का घेराव करते हुए अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।इस दौरान आक्रोशित छात्र-छात्राओं ने जिला प्रशासन और अपोलो अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ।छात्र नेता टिकेश प्रताप सिंह एवं अविनाश शेट्टी ने बताया कि टिकरापारा निवासी विजय सिंह की पुत्री निशा सिंह की सड़क दुर्घटना में हाथ की हड्डी टूट गई थी ।

        मामूली दुर्घटना के बावजूद अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने जबरदस्ती निशा की प्लास्टिक सर्जरी कर दी जिसकी वजह से लापरवाही पूर्ण इलाज के चलते एक होनहार छात्रा को अपनी जान गंवानी पड़ी। मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में छात्र नेताओं ने अपोलो प्रबंधन और यहां के लापरवाह डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करते हुए छात्र-छात्राओं और बिलासपुर वासियों को न्याय दिलाए जाने की मांग की है। गौरतलब है कि अपोलो अस्पताल में लगातार मरीजों की जान से खिलवाड़ करते हुए लाखों की बिल वसूली करने की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं, इसके खिलाफ स्वास्थ्य विभाग भी आंख बंद कर लोगों की मौत का तमाशा देख रहा है।


No comments:

Post a Comment