ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Tuesday 10 August 2021

फीस वृद्धि को लेकर आशीर्वाद पैनल द्वारा डीपी विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य का किया घेराव, 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम:-

फीस वृद्धि को लेकर आशीर्वाद पैनल द्वारा डीपी विप्र महाविद्यालय के प्राचार्य का किया घेराव, 10 दिनों का दिया अल्टीमेटम:-


बिलासपुर न्यूज:- डीपी विप्र महाविद्यालय द्वारा कोरोना काल में भी फीस में बेतहाशा वृद्धि कर दी है जिसके परिणाम स्वरूप विद्यार्थी प्रवेश पाने से वंचित रह जा रहे हैं  जहां एक और कोरोना कॉल के संकट में अभिभावकों के रोजगार चले गए हैं वही ऐसे युवा जो काम के साथ पढ़ाई भी करते थे अब उनकी भी नौकरी चली गई है  आशीर्वाद पैनल के पास लगातार इस प्रकार की शिकायतें आ रही थी महाविद्यालय द्वारा समस्त संकाय बीए बीकॉम बीएससी एमए एमकॉम एमएससी को मिलाकर 25 से 30 प्रतिशत तक की फीस वृद्धि कर दी गई ऐसी स्थिति में महाविद्यालय प्रशासन द्वारा फीस बढ़ाने का जो निर्णय लिया है वह किसी भी तरह से न्याय संगत नहीं है।

  अपनी इन्हीं मांगों को लेकर आज दिनांक 10/08/2021 को प्राचार्य डॉ अंजू शुक्ला मैडम के समक्ष उपस्थित होकर उन्हें ज्ञापन दिया बढ़ी हुई फीस को 10 दिवस के अंदर वापस लेने कहा गया, दिए गए दिवस में अगर फीस वृद्धि महाविद्यालय द्वारा वापस नहीं ली जाती है तो चरणबद्ध तरीके से महाविद्यालय  मैं धरना प्रदर्शन व घेराव किया जाएगा ।


                       ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से उमेश साहू, बृजेश बोले, अरुण नथनी, बलराम जैसवाल,मनोज मेश्राम, मनीष मिश्रा, राज वर्मा, समर्थ मिरानी, सुरेंद्र अहिरवार, अमिताभ, नीरज गोस्वामी, प्रवीण देवांगन, नागेन्द्र,आकाश वर्मा,अखिलेश साहू, प्रकाश देवांगन,प्रदुमन, शिवा,  लिपिक, दीक्षा देवांगन, प्रिया आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment