ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Wednesday 25 August 2021

फीस वृद्धि को माफ करने के लिए आशीर्वाद पैनल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान सैकड़ों विद्यार्थियों ने किए हस्ताक्षर:-

 फीस वृद्धि को माफ करने के लिए आशीर्वाद पैनल ने चलाया हस्ताक्षर अभियान सैकड़ों विद्यार्थियों ने किए हस्ताक्षर:-


बिलासपुर न्यूज:- डीपी विप्र महाविद्यालय द्वारा इस कोरोना महामारी के संकट के बीच भी विद्यार्थियों को लूटने की कोई भी कसर नहीं छोड़ी समस्त संघ कार्यों में 30% की वृद्धि प्रवेश शुल्क में करती जिससे विद्यार्थी प्रवेश लेने से वंचित रहे हैं जहां एक ओर कोरोना कॉल के संकट में अभिभावकों के रोजगार चले गए हैं वह ऐसे युवा जो काम के साथ पढ़ाई भी करते थे अब उनकी भी नौकरी चली गई है आशीर्वाद पैनल ने पिछले 15 दिनों से प्रशासन के नाक में दम कर रखा था और आशीर्वाद पैनल द्वारा पूर्व में दिनांक 10 अगस्त 2021 को आंदोलन की चेतावनी दी थी।

      डीपी विप्र प्रशासन द्वारा आशीर्वाद पैनल की चेतावनी को कम आंकने की कोशिश की जिसके परिणाम स्वरूप आज दिनांक 24/8/2021 को डीपी विप्र महाविद्यालय में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसमें बड़ी हुई फीस को वापस लेने दबाव बनाया गया सैकड़ों विद्यार्थियों ने इसमें अपने हस्ताक्षर किए और आशीर्वाद पैनल की इस मुहिम में अपनी सहमति दर्ज करें इसके पश्चात आशीर्वाद पैनल द्वारा विद्यार्थियों के हस्ताक्षर किए हुए बैनर को प्राचार्य महोदय को सौंपा और कल महाविद्यालय में आंदोलन करने की घोषणा की और साथ ही साथ यह अंतिम चेतावनी भी दी यदि कल फीस कम नहीं होता है तो महाविद्यालय में तालाबंदी की जाएगी वही जब तक फीस कम नहीं होंगे तब तक महाविद्यालय के प्रवेश द्वार को बंद कर दिया जाएगा।

    आंदोलन करने वालों में मुख्य रूप से अरुण नथनी, बृजेश बोले, बलराम जैसवाल,मनोज मेश्राम, यजुर तिवारी, मनीष मिश्रा,  समर्थ मिरानी, राज वर्मा, अमिताभ, नीरज गोस्वामी, प्रवीण देवांगन,विकास , आकाश वर्मा, सुभ, हेमराज, रितिक, निखिल,  प्रदुमन,मधवेश,  चिराग, अनिल, हर्षवर्धन, लीलेश्वर, लोकेश नाथ,निधि साहू ,नंदिनी,अंजली,दीक्षा देवांगन, जिज्ञाशा, खुशी, राशि, प्रिया आदि उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment