ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday 12 January 2023

ब्यास आचार्य श्री नरेंद्र नयन शास्त्री जी (चाय वाले बाबा) के श्रीमुख से ग्राम लखाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सार्वजनिक रूप से भव्य आयोजन :-

ब्यास आचार्य श्री नरेंद्र नयन शास्त्री जी (चाय वाले बाबा) के श्रीमुख से ग्राम लखाली श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का सार्वजनिक रूप से भव्य आयोजन :-

जांजगीर-चांपा :- छत्तीसगढ़ के विख्यात चाय वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध आचार्य श्री पंडित नरेन्द्र नयन शास्त्री जी के श्रीमुख से रसमयी ललित मधुरमयी वाणी से भक्तों को श्रीमद् भागवत कथा अमृत का रसास्वादन दिनांक 04 जनवरी से 11 जनवरी 2023 तक ग्राम लखाली में भव्य आयोजन किया जा रहा। श्रीमद् भागवत कथा महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजक- श्री कृष्ण कुमार चन्द्रा, व्यवस्थापक - श्रीमती निर्मला चन्द्रा, सौजन्य - शिवा पब्लिक स्कूल लखाली द्वारा ग्राम गौठान लखाली में आयोजन कराया जा रहा ।


          ब्यास आचार्य श्री नरेंद्र नयन शास्त्री जी भगवान कि भक्ति रसपान करने दिनांक 4 जनवरी को कलश यात्रा व श्रीमद् भागवत जी की स्थापना,श्री कृष्ण अवतार ,कृष्ण लीला गोवर्धन उत्सव एवम छप्पन भोग, बैकुंठ दर्शन, रूकमणी विवाह, द्वारिका दर्शन, सुदामा चरित्र,कृष्ण उद्धव संवाद एवं कथा का विस्तार पूर्वक श्रीमुख के मुखारविंदों से भक्तों के लिए वर्णन किया गया, 11 जनवरी को भागवत कथा में जितना भी भक्तो के द्वारा दान व चढ़ावाकिया गया था, उन सभी को आचार्य जी के द्वारा दो गरीब शादी योग्य बेटी दुर्गा चन्द्रा एवं विमला साहू को सभी चढ़ावा एवं पैसा उनके शादी के लिए कन्यादान रूप में दान किया गया।

      बताया गया है कि श्री नरेंद्र नयन शास्त्री जी महाराज चाय वाले बाबा के नाम से तथा चावल देखकर भूत एवं भविष्य बताने के लिए भी विख्यात है और कम उम्र में ही उन्होंने यह ख्याति प्राप्त किया है


No comments:

Post a Comment