ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Wednesday 15 November 2023

जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा नेवता, 17 नवम्बर को चुनई तिहार में शत प्रतिशत मतदान की अपील किया जा रहा:-

जांजगीर-चांपा कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने भेजा नेवता, 17 नवम्बर को चुनई तिहार में शत प्रतिशत मतदान की अपील किया जा रहा:-




जांजगीर-चांपा:- विधानसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन निमंत्रण कार्ड बाटकर लोगो को वोट डालने की अपील कर रहा है।  विधानसभा चुनाव तिहार 17 नवम्बर को मतदान का नेवता कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने जिले के मतदाताओं को भेजा है। छत्तीसगढ़ी में भेजे इस नेवता पाती में जिले के मतदाताओं को जय जोहार के अभिवादन के साथ कलेक्टर ने निवेदन किया है कि सभी मतदाता अपने मतदान केन्द्र में जाकर ईव्हीएम मशीन का बटन दबाकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें।








        स्वीप कार्यक्रम में मतदान के लिए लोगों को शपथ दिलाई जा रही है, दीपदान किए जा रहे है,लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए आस-पड़ोस, संगी-साथी के साथ मतदान करने का निमंत्रण इस नेवता पाती में दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के सभी मतदाताओं से अपील की है कि बिना भय व पक्षपात के वे अपने मताधिकार का प्रयोग करें। जिले में शत प्रतिशत मतदान कराने के लक्ष्य को लेकर जिला प्रशासन स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी निर्वाचन के लिए प्रतिबद्ध है। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम अंतर्गत जिले में सतत अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान से मतदाता प्रेरित हो रहें हैं। जिले के सभी मतदान केन्द्रों में 17 नवम्बर शुक्रवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान का समय निर्धारित है। निर्धारित तिथि व समय में सभी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें।

No comments:

Post a Comment