सोशल मीडिया के बढ़ते क्रेज के साथ बढ़ रहा है साइबर क्राइम, हो जाए सावधान:-
जांजगीर-चांपा न्यूज:- समाज में जितना सोशल मीडिया क्रेज बढ़ रहा है उतना ही इससे साइबर क्राइम भी बढ़ रहे हैं. ठग दिनों दिन नए-नए तरीके आजमाकर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. ठग अब कस्टमर केयर कॉल के जरिए ही नहीं, बल्कि समाज के लड़कियो को अपने आप को पुलिस विभाग का सब इंस्पेक्टर बता कर इंस्टाग्राम में विकास चन्द्रा नाम का ठगी चन्द्रा प्रोफाइल लड़कियो को इंस्टाग्राम में मेसेज कर अपने आप को पुलिस विभाग का सब इंस्पेक्टर बता कर मेसेज और बात कर रहा, लड़कियां विकाश चन्द्रा को अच्छा पोस्ट में है समझ कर बात कर रहे और ठगी विकाश चन्द्रा द्वारा मांग करने पर अपने मोबाइल नंबर दिया जा रहा।
विकास चन्द्रा नाम का ठगी इंस्टाग्राम में एमपी पुलिस विकास नाम से फोटो को कॉपी कर अपने ठगी रूप से विकाश चन्द्रा नाम से फोटो पोस्ट किया गया है। जिससे लड़कियां अपना बायोडाटा एवम फोटो को साझा किया गया, ठगी द्वारा लड़की से पैसा मांगा जा रहा नही देने पर उसका गलत तरीके से फोटो वायरल करने की धमकी दिया जा रहा। जिसकी शिकार में लड़कियों बहुत आसानी से आ जा रहे। इस तरह ठगी विकास चन्द्रा नाम पुलिस विभाग का सब इंस्पेक्टर बता कर लोगों को अपने झांसे में ले साइबर अपराधी उनसे ठगी कर रहा हैं.
No comments:
Post a Comment