स्वतंत्रता दिवस के परेड रिहल्सल में सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक की हुई मृत्यु...
बलरामपुर न्यूज़:- बलरामपुर जिला में स्वतन्त्रता दिवस के परेड रिहल्सल के समय आज सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक अचानक गिर गया। फिर उनको हॉस्पिटल ले गए डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। यह घटना बलरामपुर जिले में स्थित पुलिस लाइन का है ,जहां स्वतंत्रता दिवस के लिए परेड रिहल्सल के दौरान सीआरपीएफ का प्रधान आरक्षक गोरेलाल अहिलवार लाइन के बाथ-रूम के पास मौजूद पुलिस कर्मी को सिर में दर्द होने पर बताया गया फिर अचानक गिर पड़ा। इसके बाद उनको नज़दीक के जिला अस्पताल ले गए ,वहीं डॉक्टरों ने अस्पताल में प्रधान आरक्षक गोरेलाल को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर प्रधान आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
स्वतन्त्रता दिवस कुछ ही दिन होने के कारण पुलिसकर्मी परेड का रिहल्सल करने में जुट गए थे। गोरे लाल अहिलवार सीआरपीएफ वाहिनी में पदस्थ 52 वर्षीय प्रधान आरक्षक है। जहां सिर व सीने में दर्द होने पर पुलिसकर्मी को बताते हुए, लाइन के बाथरूम के पास बेहोश होकर गिर गये। अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी मृतक प्रधान आरक्षक का निवास मध्यप्रदेश का रहने वाला थे।जो जिला बलरामपुर जिला में पदस्थ थे।
_____________________________________________________
विज्ञापन:-
No comments:
Post a Comment