ब्रेकिंग न्यूज़:-

ब्रेकिंग न्यूज़:- "वस्त्रदान जैसे अनेक सामाजिक कार्यों के माध्यम से युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत का केंद्र बने."

Thursday 17 November 2022

विश्व एपिलेप्सी डे में प्रथम हॉस्पिटल एवम वेदांता राष्ट्र जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टरों का उद्बोधन कार्यक्रम का समापन किया गया:-

विश्व एपिलेप्सी डे में प्रथम हॉस्पिटल एवम वेदांता राष्ट्र जागरण मंच के संयुक्त तत्वाधान में डॉक्टरों का उद्बोधन कार्यक्रम का समापन किया गया:-



बिलासपुर न्यूज:- आज प्रथम हॉस्पिटल एवं वेदांता राष्ट्र जागरण मंच के संयुक्त तत्वावधान में ABVP के विद्यार्थियों के सहयोग से बिलासपुर में NDR महाविद्यालय में विश्व एपिलेप्सी डे पर डॉक्टरों के उद्बोधन का कार्यक्रम रखा गया था।जिसमे प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉ. रजनीश पाण्डेय जी ने अपने उद्बोधन में एपिलेप्सी डे के महत्व को बताया व मिर्गी के लक्षणों को बताते हुए बचाव के भी उपाय बताए एवं लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के संदेश दिए। तत्पश्चात डॉ वी अरविंद कुमार ने अपना उद्बोधन दिया गया । उद्बोधन के पश्चात वहां उपस्थित विद्यार्थियों एवं शिक्षकों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।



                  आज के इस कार्यक्रम में NDR महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एस डी झा एवं प्रथम हॉस्पिटल के संचालक डॉ रजनीश पाण्डेय ,आराध्या हॉस्पिटल से डॉ. वी अरविंद कुमार,विद्यार्थी परिषद से सोमेश दादा, गिरिजाशंकर यादव,नीलेश सिंग, पंकज सिंह, देवेंद्र साहू, दिलीप वर्मा सहित महाविद्यालय में सैकड़ों की संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। 




No comments:

Post a Comment